1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कांग्रेस चिंतन शिविर से पहले सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस चिंतन शिविर से पहले सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान

राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर में सचिन पायलट ने एक बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को नेतृत्व में रखने का हमेशा प्रयास कर रही है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

राजस्थान के उदयपुर में 13 से 15 मई तक होने वाले कांग्रेस चिंतन शिविर में सचिन पायलट ने एक बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को नेतृत्व में रखने का हमेशा प्रयास कर रही है। चिंतन शिविर में शामिल हो रहे आधे डेलिगेट्स की उम्र 40 साल से कम है। आलाकमान ने ग्राउंड रिपोर्ट लेने के लिए युवाओं को तवज्जो दी है ।पूर्व पीसीसी चीफ पायलट ने उम्मीद जताई कि इस शिविर के बाद जो संगठनात्मक बदलाव जरूरी हैं वह भी होंगे।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पार्टी आलाकमान सोच समझकर नव संकल्प चिंतन शिविर बुलाया है। और साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को केवल कांग्रेस पार्टी ही हरा सकती है। केंद्र सरकार असली मुद्दों से ध्यान भटका कर लोगों को गुमराह कर रही है । देश में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. कंपनियां छंटनी कर रही है । देश में व्यापक मिस मैनेजमेंट हो चुका है. लेकिन बीजेपी आज भी केवल कांग्रेस को ही इसका दोष दे रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...