गोरखपुर सदर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने फादर्स डे पर गोरखपुर वाशियों को दी हार्दिक बधाई
उन्होंने कहा माँ अगर छाँव हैं तो पिता हैं आशियाना ।
सांसद ने कहा की पिता जिनके साथ होते हैं वह व्यक्ति दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली होता है अभी कुछ ही दिन पहले हमने अपने पिता को खोया है वह गम हमें अपने बाबू जी के एक एक शब्दों को याद करके और बढ़ जाता है ।
क्योंकि बाबू जी ने मुझे चलने की ताकत के साथ-साथ तरीका भी सिखाया था मैं अपने पापा को प्रेम से बाबूजी कहा करता था ।
आज वह हमारे बीच नहीं है फिर भी ऐसा प्रतीत होता है कि वह हमारे साथ हर-पल हैं क्योंकि उनके सिखाएं हुए संस्कार को मैं अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूं
आप सभी अपने माता-पिता का सदैव आदर करते रहें क्योंकि माँ अगर छांव है तो पिता आशियाना हैं
बाबू जी की मार उनका ग़ुस्सा उनके दिए गये संस्कार का नतीजा है कि मैं बन गया रवि किशन बाबू जी के जाने के बाद मैं अकेला हो गया हूँ इनको सबमे ढूँढने कोशिश करता हूँ।
इस लिए आप सभी से विन्रम निवेदन है कि हर कोई मां और बाप का आदर करें ।तो वहीं सांसद रवि किशन ने फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ने कहा कि
पापा को प्यार से बाबू जी कहता था जो हमारे यहाँ पूर्वांचल कीं बोली है ।
यह जानकारी सांसद प्यारो पवन दुबे द्वारा प्रेस नोट के माध्यम से दी गई।