90 के दशक के फेमस खलनायक कहे जाने वाले सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar) आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका नाम सुनते ही लोग खौफ में आ जाता है। 11 मई 1950 को अहमद नगर में जन्मे हुए अमरापुरकर अपने अलग-अलग किरदारों में लोग हमेशा याद रखेंगे।
Sadashiv Amrapurkar Birthday Special: 90 के दशक के फेमस खलनायक कहे जाने वाले सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar) आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका नाम सुनते ही लोग खौफ में आ जाता है। 11 मई 1950 को अहमद नगर में जन्मे हुए अमरापुरकर अपने अलग-अलग किरदारों में लोग हमेशा याद रखेंगे।
आपको बता दें, सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar) विलेन और कॉमेडी से जुड़े कई किरदारों में आपने बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का दम दिखाते देखा होगा, लेकिन उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में आप बिल्कुल नहीं जानते होंगे। आइए बताएं आपको इनकी जिंदगी से जुड़े कुछ राज…
View this post on Instagram
पढ़ें :- Chhaava Tax-free: महाराष्ट्र CM ने 'छावा' फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर दी प्रतिक्रिया; जानें- क्या कहा
View this post on Instagram
View this post on Instagram