1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जेएनयू के बाहर लगे भगवा झंडे और ‘भगवा JNU’ के पोस्टर हटाए गए, सुबह में आये थे नजर

जेएनयू के बाहर लगे भगवा झंडे और ‘भगवा JNU’ के पोस्टर हटाए गए, सुबह में आये थे नजर

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वामपंथ और दक्षिणपंथी छात्रों के बीच रामनवमी के दिन हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि कैंपस में हिन्दू सेना ने भगवा झंडा और पोस्टर लगा दिया। 

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वामपंथ और दक्षिणपंथी छात्रों के बीच रामनवमी के दिन हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि कैंपस में हिन्दू सेना ने भगवा झंडा और पोस्टर लगा दिया। हालांकि शुक्रवार को जेएनयू के मेन गेट के निकट और आस-पास के इलाके में लगाए गए ‘भगवा जेएनयू’ वाले पोस्टर और भगवा झंडों को अब दिल्ली पुलिस ने हटा दिया है।

पढ़ें :- पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज सुबह जब यह पता चला कि जेएनयू के पास सड़क और आसपास के इलाकों में कुछ भगवा झंडे और पोस्टर लगाए गए हैं। हाल की घटनाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत हटा दिया गया और उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

रामनवमी के दिन हुई हिंसा के बाद जेएनयू प्रशासन ने कहा था कि कैंपस में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और छात्रों को ऐसी किसी भी घटना में शामिल नहीं होने की चेतावनी दी जो कैंपस में शांति और सद्भाव को बिगाड़ती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...