1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Sakat Chauth 2022 : सकट चौथ पर करें ये पांच उपाय, परिवार संकट से होगा मुक्त

Sakat Chauth 2022 : सकट चौथ पर करें ये पांच उपाय, परिवार संकट से होगा मुक्त

Sakat Chauth 2022 : संकष्टी गणेशचतुर्थी  2022 (Sankashti Chaturthi 2022) का व्रत माघ कृष्णपक्ष चतुर्थी 21 जनवरी, शुक्रवार को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस व्रत को रहने से संतानों को सभी कष्टों से मुक्ति ​दिलाता है। मन के स्वामी चंद्रमा और बुद्धि के स्वामी गणेश जी के संयोग के परिणामस्वरुप इस चतुर्थी व्रत के करने से मानसिक शांति, कार्य में सफलता, प्रतिष्ठा में वृद्धि और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इस दिन किया गया व्रत और पूजा- पाठ और दान परिवार में सुख-शांति लेकर आता है। इस दिन इन उपायों को करने से रिद्धि-सिद्धि के दाता गणेशजी आप पर प्रसन्न होंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sakat Chauth 2022 : संकष्टी गणेशचतुर्थी  2022 (Sankashti Chaturthi 2022) का व्रत माघ कृष्णपक्ष चतुर्थी 21 जनवरी, शुक्रवार को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस व्रत को रहने से संतानों को सभी कष्टों से मुक्ति ​दिलाता है। मन के स्वामी चंद्रमा और बुद्धि के स्वामी गणेश जी के संयोग के परिणामस्वरुप इस चतुर्थी व्रत के करने से मानसिक शांति, कार्य में सफलता, प्रतिष्ठा में वृद्धि और घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। इस दिन किया गया व्रत और पूजा- पाठ और दान परिवार में सुख-शांति लेकर आता है। इस दिन इन उपायों को करने से रिद्धि-सिद्धि के दाता गणेशजी आप पर प्रसन्न होंगे।

पढ़ें :- Vivah Panchami 2023 : मार्गशीर्ष मास में इस दिन मनाई जाएगी विवाह पंचमी, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

गणेशजी और चौथ माता की पूजा

सुबह स्नानादि करके व्रत का संकल्प लेकर व्रती सूर्योदय से चंद्रोदय काल तक नियमपूर्वक रहें। दोपहर में लकड़ी के पाटे पर लाल या पीला कपडा बिछाकर ईशान कोण में मिट्टी के गणेश व चौथ माता की तस्वीर स्थापित कर रोली, मोली,अक्षत, फल,फूल, शमीपत्र,दूर्वा आदि से विधिपूर्वक पूजन करें। फिर मोदक तथा गुड़ में बने हुए तिल के लड्डू का नैवेद्य अर्पण करें और आरती कर चौथ माता की कहानी सुनें।

सूर्यदेव को दें अर्घ्य

महिलाएं कहानी सुनने के बाद सूर्यदेव को तांबे लोटे में लाल चन्दन,लाल पुष्प,चावल,तिल और गुड़ डालकर ॐ घृणि सूर्याय नमः बोलकर अर्घ्य दें। अर्घ्य देने के बाद उसी स्थान पर खड़े होकर सूर्यदेव की तीन परिक्रमा करें। ऐसा करने से भगवान सूर्य सुख-सौभाग्य प्रदान करते हैं।

पढ़ें :- Tips To Get Rid Of Debt : कर्ज से मुक्ति के लिए अपनाएं वास्तु के ये टोटके, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी

चंद्रदेव को दें अर्घ्य

चंद्रोदय होने पर लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें लाल चन्दन,कुश,पुष्प,अक्षत आदि डालकर चन्द्रमा को यह मंत्र बोलते हुए अर्घ्य दें।’गगनार्णवमाणिक्य चंद्र दाक्षायणीपते। गृहाणार्घ्यं मया दत्तं गणेशप्रतिरूपक’।अर्थात-‘गगन रुपी समुद्र के माणिक्य चन्द्रमा ! दक्ष कन्या रोहिणी के प्रियतम !गणेश के प्रतिविम्ब !आप मेरा दिया हुआ यह अर्घ्य स्वीकार कीजिए’।चन्द्रमा को यह दिव्य तथा पापनाशक अर्घ्य देकर परिवार की कुशलता की प्रार्थना करें।

व्रत करने वालों के लिए यदि संभव हो तो करें 10  महादान

शास्त्रों के अनुसार इस दिन गुड़ और तिल का तिलकुटा बनाकर उसे दान करना चाहिए। व्रत करने वालों के लिए यदि संभव हो तो दस महादान जिनमें अन्नदान, नमक का दान, गुड का दान, स्वर्ण दान,तिल का दान, वस्त्र का दान, गौघृत का दान, रत्नों का दान,चांदी का दान और दसवां शक्कर का दान करें। ऐसा करके प्राणी दुःख-दरिद्र,कर्ज, रोग और अपमान के विष से मुक्ति पा सकता है। इस दिन गाय और हाथी को गुड खिलाने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है।

इन मंत्रों का करें जप

पढ़ें :- Utpanna Ekadashi 2023 : इस दिन है उत्पन्ना एकादशी व्रत, जानें तारीख, करें व्रत कथा का पाठ करें

संकष्टी चतुर्थी के दिन विधार्थी ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का 108 बार जप करके प्रखर बुद्धि, उच्च शिक्षा और गणेशजी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। ‘ॐ एक दन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात’ का जप जीवन के सभी संकटों और कार्य बाधाओं को दूर करेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...