बॉलीवुड के फेमस स्टार सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 57 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. 57 साल की उम्र में आज भी लाखों यंग गर्ल्स को इनकी दीवानी है. सलमान खान (Salman Khan) का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ था. सलमान खान जितना अपने स्टाडम के साथ अपने गुस्से को लेकर सुर्ख़ियों में रहतें हैं.
Salman Khan Birthday Special: बॉलीवुड के फेमस स्टार सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 57 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं. 57 साल की उम्र में आज भी लाखों यंग गर्ल्स को इनकी दीवानी है. सलमान खान (Salman Khan) का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ था. सलमान खान (Salman Khan) जितना अपने स्टाडम के साथ अपने गुस्से को लेकर सुर्ख़ियों में रहतें हैं.
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा सगाई के बाद इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ बिज़ी हैं और उनके सलमान खान की फिल्म प्रियंका ने भारत छोड़ दी है, लेकिन सलमान लंबी चुप्पी के बाद अब अपने दिल की बात कह रहे हैं और वो भी इस तरीके से कि शायद प्रियंका को सलमान की बात बुरी भी लग सकती है.
प्रिंयका ने जब फिल्म भारत करने से मना कर दिया था, तो तुरंत ये खबर फैल गई थी, मगर उस वक़्त सलमान ने कुछ कहा नहीं था. अब लंबी चुप्पी के बाद सलमान ने अपने दिल की बात एक इंटरव्यू में कहीं और सलमान की बातों से लगता है कि प्रिंयका के अचानक फिल्म छोड़ने से उन्हें बुरा भी लगा है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Valentine Day Week में Kapil and Guru Randhawa का नया सोंग रिलीज
सलमान ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रियंका के भारत छोड़ने के बारे में कहा, “उसके पास ऐसा करने के लिए वजह थी. बात बस इतनी सी है कि प्रोजेक्ट अटक गया. यदि हमें पहले पता होता तो हम इसका कोई बेहतर समाधान निकाल सकते थे.” भाईजान ने आगे कहा, “वह सगाई कर रही थी और मैंने उसे कहा- अगर तुम फिल्म कर रही हो तो फिल्म छोड़ने की क्या जरूरत है? तो उसने कहा- शादी करनी है. मैंने कहा ठीक है, शादी कर लो.”
View this post on Instagram
पढ़ें :- Himanshi Khurana ने शेयर की Sizzling Look की तस्वीरें, आपने देखा क्या ?
सलमान ने कहा, “फिल्म में प्रियंका का काम सिर्फ 75-80 दिन का था. शादी के लिए चार दिन की तैयारी होती है, चार दिन शादी में लगते हैं. 8 दिन के अंदर हो गई शादी और फिर उसके बाद हनीमून. तो हमने उससे कहा- हम इसे मैनेज कर लेंगे. लेकिन उसने साफ शब्दों में कहा कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहती है.”
View this post on Instagram
पढ़ें :- मामा भांजे के इमोशन पर बनी फ़िल्म में एक बार फ़िर प्रियंका पंडित के साथ नजर आएंगे सत्येंद्र सिंह
आपको बता दें कि प्रिंयका के फिल्म छोड़ने के बाद उनका रोल कैटरीना कैफ को मिल चुका है. सलमान ने प्रिंयका के बारे में यह भी कहा कि वो बार-बार फिल्म में काम करने की गुजारिश कर रही थी.
View this post on Instagram
सलमान का कहना है कि, “प्रियंका ने खुद इस रोल के लिए उनकी बहन अर्पिता को हजार बार कॉल किया था. जाहिर तौर पर उनके लिए फिल्म छोड़ने का फैसला आसान नहीं रहा होगा, क्योंकि वह इस फिल्म को करने के लिए बहुत इच्छुक थीं. उन्होंने अर्पिता को हजार बार फोन करके कहा था कि मुझे सलमान के साथ काम करना है.” सलमान का यह भी कहना है कि हो सकता है प्रियंका अब बॉलीवुड में ही काम न करना चाहती हो.