मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने बीते दिन अपने ट्वीट अकाउंट पर एक्टर फ़राज़ खान के लिए आर्थिक मदद मांगी थी। फ़राज़, बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनके ईलाज के लिए 25 लाख रूपयों की ज़रूरत थी।
शाम तक उनके परिवार द्वारा चलाए जा रहे fundraiser में सात लाख रूपये भी इकट्ठा हो चुके थे। आपको बता दें फ़राज़ खान के अस्पताल के खर्चे का पूरा ज़िम्मा उठा लिया है सलमान खान। इस बात की खबर, कश्मीरा शाह ने अपने सोशल मीडिया पर दी।
कश्मीरा शाह ने एक पोस्ट में लिखा – आप being human नाम को पूरी तरह सार्थक कर देते हैं। फ़राज़ खान का ख्याल रखने के लिए और उनके खर्चों का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद।
उन्होंने लोगों को बताया कि फ़राज़ इस समय ICU में हैं और सलमान ने हमेशा की तरह, उनके सारे खर्चों का ज़िम्मा उठाया, जैसा कि वो कई लोगों के लिए करते हैं। कश्मीरा ने आगे लिखा – अगर लोगों को ये पोस्ट अच्छा नहीं लगता है तो ना लगे। वो मुझे अनफॉलो करना चाहते हैं तो कर दें। लेकिन सलमान खान इस इंडस्ट्री के सबसे दिलेर इंसान हैं।
दिलचस्प है कि फ़राज़ खान और सलमान खान के बीच भी एक कनेक्शन है। फ़राज़ खान, सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया के साथ अपना फिल्म डेब्यू करने वाले थे। सब कुछ फाईनल हो चुका था लेकिन शूटिंग से पहले वो बीमार हो गए और फिल्म में सलमान खान ने उन्हें रिप्लेस कर दिया।