नई दिल्ली: सलमान खान की को-स्टार और बिग बॉस की रनरअप रह चुकीं सना खान ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया था। उनके उस फैसले ने सभी को चौंका कर रख दिया था। सना खान ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने और मजहब की राह पर चलने का निर्णय लिया था।
आपको बता दें, उनके इस फैसले पर खूब रिएक्शन आए थे। वहीं, अब सना खान ने एक बार फिर से सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, सना खान ने गुजरात के मौलाना मुफ्ती अनस के साथ शादी रचा ली है।
सना खान की शादी के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में सना खान और मुफ्ती अनस व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। सना खान वीडियो में केक काटती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो में काफी खूबसूरत लग रही हैं। सना खान और मुफ्ती अनस के निकाह पर लोग उन्हें ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Gauhar Khan ने जताई पति के साथ छुट्टियाँ बताने की खुशी, वायरल हुआ dance का VIDEO
बता दें कि सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की जानकारी एक पोस्ट लिखकर दी थी। उन्होंने लिखा था: “यह जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो इसी सूरत में बेहतर होगी, जब बंदा अपने पैदा करने वाले के हुकुम के मुताबिक जिंदगी गुजारे और सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद ना बनाए।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जब आमिर की वजह से घंटों तक रोईं थी ये मशहूर एक्ट्रेस, सलमान ने दिया था साथ
बल्कि गुनाह की जिंदगी से बचकर इंसानियत की खिदमत करे। इसलिए मैं आज यह ऐलान करती हूं कि आज से ही मैं अपने ‘शोबिज’ (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी को छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।”