मुम्बई। कलर्स टीवी पर आने वाले बिग बॉस रियलिटी शो का हर साल दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार बिग बॉस का सीजन 13 आने वाली 29 तारीख से शुरू होने जा रहा है। जहां हर सीजन शो में हिस्सा लेने वाले सेलिब्रिटीज को लेकर लोगों को काफी इंतजार रहता है वहीं हर सीजन सलमान की फीस को लेकर भी चर्चा शुरू हो जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी कि सलमान को इस बार पूरे सीजन के 400 करोड़ रूपये ले रहे थे लेकिन ये खबर गलत है।
Humare fluffy dost ne break kiya hai rule, dene aapko #BiggBoss 13 ke ghar ka tour!
Stay tuned for more… #BiggBoss13 starting 29 Sept, 9 PM & Mon-Fri 10:30 PM. @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/cmvKq7iTFs— COLORS (@ColorsTV) September 24, 2019
आपको बता दें कि सलमान खान पिछले 10 सीजन से लगातार बिग बॉस शो होस्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के मुताबिक बताया गया था कि सलमान को इस बार 31 करोड़ रूपये प्रति हफते दिये जा रहे है। जिसके मुताबिक कहा गया था कि पूरे सीजन के 15 हफतो के लिए सलमान लगभग 400 करोड़ रूपये ले रहे हैं। लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट ने इस खबर को फेक बताया है। उनके मुताबिक इस बार सलमान को प्रति हफते 13 करोड़ रूपये ले रहे हैं। जो कि 15 हफतो के हिसाब से लगभग 200 करोड़ रूपये हो रहे हैं।
हालांकि बिग बॉस आने वाली 29 तारीख से शुरू होगा लेकिन अभी तक जो भी प्रोमो आया है उससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि इस बार का बिग बॉश हर सीजन से ज्यादा एंटरटेनिंग और धमाकेदार होने वाला है। पिछले सीजनो में कामनर्स भी थे लेकिन इस बार शो में सिर्फ सेलेब्रिटी को ही रखा गया है।
इस बार बिग बॉस हाउस को ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है और घर को मुंबई की फिल्म सिटी में बनाया गया है। इस बार का घर पिछले सीजनों के घर से काफी बड़ा है। बीबी हाउस में 93 कैमरे लगे हैं और घर को प्लास्टिक फ्री रखा गया है। बताया गया कि इस घर को बनाने में लगभग 6 महीने लग गये।