HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. बची हुई रोटी से इस तरह से बनाए समोसा, स्वाद में लाजवाब

बची हुई रोटी से इस तरह से बनाए समोसा, स्वाद में लाजवाब

क्या आपने कभी रोटी से समोसा बनाया है। हो सकता है कई लोगों ने रोटी समोसे का स्वाद भी नहीं चखा हो. लेकिन पारंपरिक समोसे की तरह ही रोटी समोसा भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है। आज हम आप को बताएंगे बची हुई रोटी से समोसा कैसे बनाएं। 

By प्रिया सिंह 
Updated Date
क्या आपने कभी रोटी से समोसा बनाया है। हो सकता है कई लोगों ने रोटी समोसे का स्वाद भी नहीं चखा हो। लेकिन पारंपरिक समोसे की तरह ही रोटी समोसा भी बहुत ही स्वादिष्ट होता है। आज हम आप को बताएंगे बची हुई रोटी से समोसा कैसे बनाएं।
रोटी समोसा बनाने के लिए सामग्री
रोटी – 4 आलू उबले हुए- 2-3 बेसन – 3 छोटे चम्मच हरी मिर्च कटी हुई – 2 लाल मिर्च पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला – 1/2 छोटा चम्मच कलौंजी – 1/2 छोटा चम्मच हरा धनिया – 2-3 टेबल स्पून तलने के लिए तेल नमक – स्वादानुसार रोटी
समोसा रेसिपी

आलू को उबाल लें। उसके बाद से उसको  मैश कर लें। तेल डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें सौंफ और हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड के लिए भूनें. – इसके बाद मैश किए हुए आलू को पैन में डालें और चमचे से चलाते हुए फ्राई कर लें. आलू को करीब 1 मिनट तक फ्राई करें।

पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका
इसके बाद से बेसन का थोड़ा सा घोल तैयार करें फिर घोल को रोटीके किनारे लगा कर चिपका लें। फिर उसमें आलू की स्टफिंग कर के उसको तेल में फ्राई करें।  यह रेस्पी आप के लिए काफी अच्छा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...