नई दिल्ली। Samsung Galaxy A51 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये स्मार्टफोन इनफिनिटी ओ-डिस्प्ले और चार रियर कैमरे के साथ है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 को बाजार में सैमसंग गैलेक्सी ए50 और Samsung Galaxy A50s के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लाया गया है। Samsung Galaxy A51 को सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन को ब्लू, व्हाइट और ब्लैक प्रिज़्म क्रश कलर में बेचा जाएगा। Samsung Galaxy A51 की बिक्री 31 जनवरी से ई-कॉमर्स साइट, ऑफलाइन स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और सैमसंग ओपेरा हाउस पर शुरू होगी।
Samsung Galaxy A51 specifications
Samsung Galaxy A51 एंड्रॉयड 10 आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच सुपर AMOLED full-HD+Infinity-O Display दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2400 pixels है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में ऑक्टा कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर है जो 8जीबी रैम के साथ आता है।
Samsung Galaxy A51 Camera
सैमसंग गैलेक्सी ए51 के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जो f/2.0 lens के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल है जो f/20 aperture के साथ ाता है। तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल मेक्रो कैमरा है जो f/2.4 aperture से लैस है और चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जो एक डेप्थ सेंसर है।