नई दिल्ली। Samsung Galaxy A51 को इस हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया गया था। सैमसंग के इस फोन की बिक्री भारत में मध्यरात्रि से शुरू हो जाएगी। याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी ए51 को बीते महीने ही वियतनाम में Samsung Galaxy A71 के साथ लॉन्च किया गया था। Samsung की गैलेक्सी ए-सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए51 इनफिनिटी ओ-डिस्प्ले और चार रियर कैमरे के साथ आता है।
गैलेक्सी A51 के स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉवूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 6जीबी रैम और और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर लगा है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए यूजर इस फोन की मेमरी को 512जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OneUI 2.0 पर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए फोन मे क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।