नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A90 5G के हाल ही में कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इस स्मार्टफोन को जल्द ही दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा। ये Samsung Galaxy S10+ 5G, Samsung Galaxy Note 10+ 5G, Samsung Galaxy Fold 5G के बाद अगला स्मार्टफोन होगा जिसे 5G नेटवर्क कॉम्पैटिबिलिटी के साथ लॉन्च किया जाएगा। Samsung Galaxy A90 5G कंपनी के अब तक लॉन्च हुए 5G स्मार्टफोन्स से सबसे कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy A90 5G के फ्रंट पैनल को हाल ही में स्पॉट किया गया है। इस लीक में इसके फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप नॉच वाला Infinity-U डिस्प्ले देखा गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Galaxy A90 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा अल्ट्रावाइड f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन
Galaxy A90 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। इसके अलावा फ्रंट में यू शेप्ड नॉच दिया गया है। फोन को 6 जीबी रैम वेरिएंट और 8 जीबी रैम वेरिएंट में उतारा गया है। इन दोनों में 28 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। हैंजसेट में स्पीड देने के लिए ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही फोन में Snapdragon X50 नॉन स्टैंडलॉन 5G सपोर्ट भी दिया गया है।