नई दिल्ली। सैमसंग आज भारत में अपने नए Galaxy M30s स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. ये स्मार्टफोन Galaxy M30 का ही अपडेटेड वर्जन है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा।
Samsung Galaxy M30s को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो इसकी शुरुआती कीमत 15,000-20,000 के बीच हो सकती है। हालांकि इसके कीमत की सही जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी। ग्राहक फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) से खरीद सकेंगे।
Samsung Galaxy M30s स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले होगी। इसमें एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा। पावर के लिए फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में नया Exynos 9611 SoC प्रोसेसर होगा।
Samsung Galaxy M30s कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M30s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।