नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग (SAMSUNG) 18 सितंबर को गैलेक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30s भारत में लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी होगी और फोन के बैक में तीन रीयर कैमरा सेटअप होगा. सैमसंग गैलेक्सी एम30एस को Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। बता दें कि ये फोन Samsung Galaxy M30 का अपग्रेड वर्जन है।
Samsung Galaxy M30s specifications
स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले होगी। इसमें एक्सीनॉस 9610 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और ये फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा। Galaxy M30s में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी और यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। Samsung Galaxy M30s को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M30s के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला कैमरा एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर और तीसरा एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159×75.1×8.9 मिलीमीटर होगा और वज़न 174 ग्राम।