नई दिल्ली। Samsung ने अगले महीने स्नैपड्रगन 855 प्रोसेसर से लैस अपन फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 Lite को भारत में आज लॉन्च करने की योजना बनाई है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से दी है। मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट की कीमत 40,000 रुपये- 45,000 रुपये के बीच होने का दावा है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सैमसंग के इस फोन की बिक्री फरवरी महीने के पहले हफ्ते में शुरू होगी।
Seems like the Samsung Galaxy Note10 Lite India Launch date has been set, it’s 25th January based on early info that I’m receiving. Not sure if the S10 lite will be launched on the same day but it should. S10 lite might be an Online Exclusive device. Sales and Prebooking in Feb. pic.twitter.com/vKx3ebMuGT
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) January 6, 2020
Galaxy S10 Lite specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड पैनल है। पिक्सल डेनसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच है। आगे से गैलेक्सी एस10 लाइट दिखने में गैलेक्सी नोट 10 लाइट की तरह है। दोनों ही फोन एक जैसे डिस्प्ले प्रोफाइल के साथ आते हैं। इनमें डिस्प्ले के केंद्र में टॉप पर होल-पंच है। बेज़ल पतले हैं और किनारे घुमावदार। पीछे की तरफ गैलेक्सी एस10 लाइट में गैलेक्सी नोट 10 लाइट की तुलना में बड़ा कैमरा मॉड्यूल है।
गैलेक्सी एस10 लाइट में 64-बिट 7एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। Samsung ने फिलहाल हैंडसेट में इस्तेमाल किए गए चिपसेट का खुलासा नहीं किया है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग के इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर होगा। यह सैमसंग हैंडसेट 8 जीबी तक रैम के साथ आता है। दूसरा विकल्प 6 जीबी रैम का है।