नई दिल्ली। साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन W20 5G लॉन्च कर दिया है। Galaxy Fold कंपनी का पहला फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन था। देखने में W20 5G भी Galaxy Fold जैसा ही लगता है। आप इसे Galaxy Fold का अपग्रेडेड वर्जन की तरह समझ सकते हैं।
Samsung W20 5G specifications
सैमसंग डब्ल्यू20 5जी फोल्डेबल में दो डिस्प्ले हैं। 4.6 इंच का सुपर एमोलेड कवर डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फ्लेक्सिबल 7.3 इंच का इनफिनिटी फ्लैक्स डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिजॉल्यूशन (1536×2152 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेशियो 4.2:3 है। Samsung W20 5G एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 512 जीबी है।
सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह सैमसंग डब्ल्यू20 5जी में भी तीन रियर कैमरे हैं। कवर डिस्प्ले पर दो सेल्फी कैमरे दिए गए हैं। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ प्राइमरी कैमरा सेंसर है है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा जो डुअल पिक्सल एफ, ओआईएस से लैस है और तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हैं जो पीडीएफ, ओआईएस, अपर्चर एफ/2.4 और 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आएगा।
फोटॉग्रफी के लिए Samsung W20 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए दो कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा भी 12 मेगापिक्सल का है और ये टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए दो 8 और 10 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं।