नई दिल्ली: एक्टर संदीप नाहर के सुसाइड ने इस वक्त फैन्स और इंडस्ट्री के लोगों को गहरा धक्का दिया है। मौत से पहले संदीप ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी जान देने की वजह विस्तार से बताई थी। इस वीडियो में संदीप ने बताया था कि वह अपनी वाइफ कंचन नाहर के उत्पीड़न से किस कदर परेशान हैं।
आपको बता दें, इस बीच संदीप नाहर और कंचन की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक उनके मालदीव वकेशन का है। संदीप नाहर और उनकी पत्नी कंचन का यह वीडियो साल 2019 में ऐक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें दोनों जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sargun Mehta ने लाल बिंदी सॉन्ग पर किया बेली डांस, मूव्स ने फैंस के उड़ाए होश...VIDEO
संदीप अपनी वाइफ कंचन के साथ नीले समंदर की लहरों के किनारे डांस करते दिख रहे हैं। इसके अलावा मालदीव के कुछ और तस्वीरों के अलावा एक वीडियो संदीप ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह रितिक के गाने ‘कहो ना प्यार है’ पर डांस करते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sanjeeda Sheikh ने शेयर किया पहली बार बेटी का क्यूट VIDEO, बेजुबान पर प्यार बरसाती आई नजर
इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर कहा जा सकता है तब तक शायद उनकी लाइफ में सब ठीक रहा होगा। संदीप ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर शेयर किए गए अपने वीडियो में कहा भी था कि उनकी लाइफ में उठापटक पिछले एक-डेढ़ साल से शुरू हुआ।