1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विद्यालय का किया लोकार्पण 

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विद्यालय का किया लोकार्पण 

By शिव मौर्या 
Updated Date
वृंदावन। तीन दिन के प्रवास पर वृंदावन आए आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने प्रवास के तीसरे दिन बुधवार को केशवधाम परिसर स्थित रामकली देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के नवीन भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह का शुभारंभ सरसंघचालक ने मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया।
साथ ही छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। वहीं आयोजन समिति द्वारा सरसंघ चालक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान संत, धर्माचार्य, आरएसएस के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के अलावा कैबिनेट मंत्री चैधरी लक्ष्मीनारायण, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, विधायक पूरन प्रकाश, कारिंदा सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सरसंघचालक ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षा आदमी के जीवन का अविभाज्य अंग है। जीवन की आवश्यकता जो हम मानते हैं उसमें अन्न, स्वास्थ्य और शिक्षा सबसे प्रमुख है। इसलिए विद्यालय शिक्षा का केंद्र समाज में प्रारंभ करना यह सदा सर्वदा सर्वत्र की आवश्यकता है और इसको पूर्ण करना एक अत्यंत समाजोपयोगी यानी धर्म का काम है।

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...