मुंबई: संजय दत्त के फैंस को जबसे इनकी बीमारी के बारे मे पता चला है तबसे उनके फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहें हैं। दरअसल, संजय दत्त की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर बाहर आई हैं, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं। अभिनेता की तस्वीरों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी सेहत काफी गिर चुकी है।
खबरों के अनुसार, पिछले दो महीनों में संजय दत्त का वजन 20 किलो तक कम हो चुका है। बता दें, फिल्म अभिनेता संजय दत्त कैंसर से लड़ रहे हैं। मुंबई में ही उनका इलाज चल रहा है। संजय दत्त 10 दिनों के लिए प्राइवेट हवाई जहाज लेकर दुबई गए थे। बीमारी के बाद पहली बार संजय दत्त ने अपने बच्चों से मुलाकात की थी।
अब वे वापस मुंबई आ चुके हैं। इस बीच अभिनेता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां संजय दत्त काफी बदले लुक में नजर आ रहे हैं। संजय दत्त काफी कमजोर भी दिख रहे हैं।
संजय दत्त की तस्वीरों को देखकर फैंस काफी परेशान हैं और उनके सेहत की बेहतरी की कामना कर रहे हैं। संजय दत्त इन दिनों कैंसर का इलाज कर रहा हैं, जिस कारण उन्हें कीमोथेरेपी जैसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। इस प्रक्रिया के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है।
संजय दत्त का इलाज फिलहाल मुंबई कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त पहले से बेहतर हैं। जब से उनके स्वास्थ्य को लेकर खबरें आई हैं, फैंस लगातार अभिनेता के लिए दुआएं मांग रहे हैं।