मुंबई: एक्टर संजय दत्त कैंसर से लड़ रहे हैं। मुंबई में ही उनका इलाज चल रहा है। इस बीच अभिनेता की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां संजय दत्त काफी बदले लुक में नजर आ रहे हैं। संजय दत्त काफी कमजोर भी दिख रहे हैं।
बता दें, बीते महीने पत्नी मान्यता दत्त संग बच्चों से दुबई मिलने गए संजय दत्त अब मुंबई वापस आ चुके हैं। संजय दत्त की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है। जहां अभिनेता अस्पताल में दिख रहे हैं। उनका इलाज फिलहाल मुंबई कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त पहले से बेहतर हैं। जब से उनके स्वास्थ्य को लेकर खबरें आई हैं, फैंस लगातार अभिनेता के लिए दुआएं मांग रहे हैं। संजय दत्त को कैंसर होने की खबर पर मान्यता दत्त ने लिखा था- मुझे विश्वास है, यह वक्त भी गुजर जाएगा।
संजू हमेशा एक फाइटर रहे हैं और इसी तरह हमारा परिवार भी रहा है। आगे की चुनौतियों से उबरने के लिए भगवान ने हमें फिर से परीक्षण करने के लिए चुना है। संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों से एक पोस्ट में कहा था कि वो कुछ महीनों का ब्रेक ले रहे हैं क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। इसके बाद तुरंत ही ये खबर बाहर आ गई कि संजय दत्त को स्टेज 3/4 का फेफड़ों का कैंसर है।