1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संजय राउत को कोर्ट से लगा बड़ा झटका, 22 अगस्त तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

संजय राउत को कोर्ट से लगा बड़ा झटका, 22 अगस्त तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। न्यायालय ने उनकी हिरासत को 22 अगस्त तक बढ़ा दिया है। पात्रा चॉल मामले में प्रवर्तनन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे संजय राउत (Sanjay Raut) को बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। न्यायालय ने उनकी हिरासत को 22 अगस्त तक बढ़ा दिया है। पात्रा चॉल मामले में प्रवर्तनन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे संजय राउत (Sanjay Raut) को बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था।

पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा सचिव पर गिरी गाज, कथित अनियमितता मामले में गृह मंत्रालय ने राज कुमार को किया सस्पेंड

कोर्ट ने तीसरी बार उन्हें हिरासत में भेजा है। बता दें कि, गुरुवार को कोर्ट ने राउत (Sanjay Raut) की हिरासत को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था। साथ ही कोर्ट ने यह भी पाया था कि एजेंसी ने जांच में खासी ‘प्रगति‘ की है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउत की जांच कर रही है। शनिवार को उनकी पत्नी वर्षा भी पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश हुई थीं।

ईडी ने शनिवार को करीब 9 घंटों तक उनसे पूछताछ की थी। ईडी ने बताया कि जांच के दौरान मिले दस्तावेज दिखाते हैं कि राउत की तरफ से अलीबाग में खरीदी गई संपत्तियों में नकदी का बड़ा लेनदेन भी शामिल था। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि राउत की पत्नी के बैंक खाते में 1.08 करोड़ रुपये मिले हैं।

 

पढ़ें :- UP Board Result 2024 : हाईस्कूल में प्राची निगम और इंटर में शुभम वर्मा ने किया टॉप, यहां देखे टॉपर लिस्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...