शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को संजय राउत (Sanjay Raut) की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) शाम 7 बजे जेल से रिहा हो गए। राउत पात्रा चॉल भूमि घोटाले (Patra Chawl land scam) के आरोप में लंबे समय से जेल में बंद थे।
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत (Shiv Sena leader Sanjay Raut) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बुधवार को संजय राउत (Sanjay Raut) की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) शाम 7 बजे जेल से रिहा हो गए। राउत पात्रा चॉल भूमि घोटाले (Patra Chawl land scam) के आरोप में लंबे समय से जेल में बंद थे।
वहीं, अब वो जेल से रिहा हो गए हैं। बता दें कि, ईडी की ओर से 1 अगस्त को गिरफ्तार किए गए संजय राउत (Sanjay Raut) को तीन महीने बाद जमानत मिली है। संजय राऊत को 2 लाख के मुचलके पर जमानत दी गई।
टाइगर वापस आ गया है: शिवसेना
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को कोर्ट से जमान मिल गई है। इस पर उद्धव ठाकरे गुट ने कहा कि टाइगर वापस आ गया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब तक पार्टी के पास संजय राउत जैसे नेता हैं, तब तक डरने की कोई बात नहीं है।