पटना। बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बीजेपी के मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के दावे के लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब हम बच्चे थे तब एक घोषणा थी, ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।’ लेकिन अब एक नया घोषणापत्र आया है, जिसमें ‘तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे’।
बीजेपी के गुरुवार को घोषणा पत्र में मुफ्त वैक्सीन के वादे का बिहार की हर राजनीतिक पार्टी ने आलोचना की है और यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पहले जाति और धर्म के नाम पर बांटते थे, अब वैक्सीन के नाम पर बांट रहे हैं।
इससे पहले केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि कोरोना के इस महाकाल में स्वास्थ्य सेवा महत्वपूर्ण प्राथमिकता बननी चाहिए। बिहार में हमारी सरकार बन रही है, कोरोना वैक्सीन जब बन जाएगी तो बिहार सरकार केंद्र सरकार के साथ सहयोग कर बिहार के कोरोना पीड़ित लोगों को वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराएगी।