
मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा रह चुकी मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और अर्शी खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अर्शी खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो और सपना चौधरी ‘मेरे रश्के कमर’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। हाल ही में सपना ने अपने भाई की शादी में जमकर डांस किया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अर्शी खान ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘लव यू सपना चौधरी, तुम्हारे परिवार के साथ शानदार रात।’ बता दें कि 14 अप्रैल को सपना चौधरी के भाई करन की शादी थी जिसमें बिग बॉस के काफी सारे कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे। ऐसे में अर्शी खान भी सपना के भाई की शादी में शामिल हुई थीं जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी के साथ साझा भी की हैं।
{ यह भी पढ़ें:- सपना चौधरी के ठुमकों पर 'नानू की जानू' में चली गोलियां, देखें वीडियो }
Loading...