नई दिल्ली। मशहूर डांसर सपना चौधरी करवा चौथ को लेकर फिर से सुर्खियों में हैं। दरअसल, सपना का ये पहला करवा चौथ है। देश भर में ‘करवा चौथ’ की धूम है। इसी बीच हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का करवा चौथ स्पेशल गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। गाने में सपना ने ब्राइडल अवतार भी लिया हुआ है।
इस समय इंटरनेट पर डांसर सपना चौधरी का पुराना गाना जबरदस्त वायरल हो रहा है। दरअसल सपना का वायरल हुआ ये गाना 2 साल पुराना है। सपना के वायरल हुए गाने का नाम ‘मेरा चांद, घूंघट को ओट’ है। गाने में सपना ने ब्राइडल लुक लिया हुआ है। सपना लाल जोड़े में नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत लग रही हैं। सपना के लटके झटकों से सपना के फैन्स उनकी अदाओ के कायल हो रहे हैं।