मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं। वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह कभी अपनी सेक्सी फोटोज को लेकर तो कभी फिल्मों को लेकर चर्चा में आ जाती हैं।
उन्होंने अभी तक कुछ ही फिल्में की हैं फिर भी वह इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन गई हैं। वह अपनी फिल्मों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वह अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपनी रियल लाइफ की कुछ बातों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
दरअसल, यह बात सारा और कार्तिक आर्यन की है। जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि बॉलीवुड में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के अफेयर की अफवाहें फैलती रहती है लेकिन सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद यह खुलासा किया कि हां उनके दिल में कार्तिक के लिए एक खास जगह है।
इन दोनों ने अपनी फिल्म लव आज कल से काफी सुर्खिया बटोरी हैं। दोनों की शानदार एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर भी छा गए। कार्तिक और सारा बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ियों में भी शुमार हैं। वैसे तो इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने की खबर पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं लेकिन कई बार दोनों को साथ घूमते-फिरते देखा गया है।