उत्तर प्रदेश के सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेताओं ने देश के पहले उपप्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल (First Deputy Prime Minister Sardar Vallabhbhai Patel) की पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Sardar Vallabhbhai Patel’s death anniversary: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेताओं ने देश के पहले उपप्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल (First Deputy Prime Minister Sardar Vallabhbhai Patel) की पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम योगी (CM Yogi) ने सोशल मीडिया के माध्यम से लौहपुरुष को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा, “मां भारती के अनन्य उपासक, भारतीय गणराज्य के शिल्पकार, ‘भारत रत्न’ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखण्ड भारत’ के निर्माण हेतु समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन सभी भारतवासियों के लिए एक महान प्रेरणा है।”
माँ भारती के अनन्य उपासक, भारतीय गणराज्य के शिल्पकार, 'भारत रत्न' लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखण्ड भारत' के निर्माण हेतु समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन सभी भारतवासियों के लिए एक महान प्रेरणा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 14, 2021
पढ़ें :- IND vs AUS Nagpur Test Live : ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ-लाबेशन ने संभाला, 50 रन पर गिरे दो विकेट
देश आज सरदार पटेल की 72वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा है।
शक्ति के अभाव में विश्वास व्यर्थ है। विश्वास और शक्ति, दोनों किसी महान कार्य को करने के लिए आवश्यक हैं।-वल्लभभाई पटेल
भारत की 562 रियासतों का विलय कर एक सशक्त, समृद्ध और तेजस्वी राष्ट्र की नीव रखने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। pic.twitter.com/KA2PMx7ZKP
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 15, 2021
पढ़ें :- तुर्किये और सीरिया में भूकंप से अब तक 15 हज़ार से ज्यादा की मौत, 50 हज़ार लोग घायल
चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि भारत की 562 रियासतों का विलय कर एक सशक्त, समृद्ध और तेजस्वी राष्ट्र की नीव रखने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न, लौहपुरुष, श्रद्धेय सरदार वल्लभभाई पटेल के ओजस्वी और प्रखर विचार सर्वदा हम भारतवासियों को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। महान सपूत के चरणों में प्रणाम।