नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के 143 पोस्ट पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए सीजीपीएससी की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है। इन पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन 14 दिसंबर 2020 से आरम्भ होंगे। ध्यान रहे, अप्लाई करने की आखिरी दिनांक 12 जनवरी 2021 है।
पदों का विवरण
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
साथ ही आवेदकों की उम्र 21 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को पहले प्री परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें चयनित होने पर अंतिम राउंड में इंटरव्यू होंगे।