1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Satish Kaushik Death : अभिनेता सतीश कौशिक का होगा पोस्टमार्टम, मौत की वजह हार्ट अटैक या कुछ और…

Satish Kaushik Death : अभिनेता सतीश कौशिक का होगा पोस्टमार्टम, मौत की वजह हार्ट अटैक या कुछ और…

Satish Kaushik Death : फिल्म जगत में 'कैलेंडर' के नाम से मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का बीती रात (रात करीब 2.30 बजे) गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। 66 वर्षीय सतीश कौशिक के शव का आज दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Satish Kaushik Death : फिल्म जगत में ‘कैलेंडर’ के नाम से मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, कॉमेडियन और पटकथा लेखक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का बीती रात (रात करीब 2.30 बजे) गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। 66 वर्षीय सतीश कौशिक के शव का आज दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कहा जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई, हालांकि फोर्टिस के डॉक्टरों को इसमें संशय है और यही वजह है कि उनके पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पढ़ें :- पीएम मोदी ने लिखा सतीश कौशिक की पत्नी को पत्र, एक्टर बोले- परिवार के लिए मरहम है...

कब लाए गए अस्पताल और क्या कहते हैं डॉक्टर
जानकारी के अनुसार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) दोस्तों संग होली मनाने के लिए दिल्ली आए हुए थे। देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन-फानन गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को रात करीब 2.30 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हालांकि डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान पाया कि जैसी उनकी हालत थी उससे हार्ट अटैक की आशंका कम लग रही थी। यही कारण है कि फोर्टिस के डॉक्टरों ने दिल्ली पुलिस को सतीश कौशिक की मृत्यु के बारे में जानकारी दी और शव के पोस्टमार्टम के लिए कहा।

डॉक्टरों के अनुसार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) को देखकर ऐसा लग रहा था कि शायद वह कहीं से गिरे हों ऐसे में शव का पोस्टमार्टम जरूरी हो जाता है। अगर हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हो जाती तो पोस्टमार्टम नहीं होता।

पढ़ें :- Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक की अस्थियां हरिद्वार में हुई विसर्जित
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...