लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का अचानक देर रात तबादला कर दिया गया। उन्हें अभी प्रतीक्षारत रखा गया है। उनके तबादले के बाद विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। कांग्रेस और सपा लगातार इसको लेकर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज शिक्षा भर्ती घोटाले को उजागर किए थे और कई गिरफ्तारियां भी की थीं।
सूत्रों की माने तो प्रयागराज एसएसपी शिक्षा घोटाले में कई और भी गिरफ्तारियां करने वाले थे। वहीं इसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, प्रयागराज के SSP श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध का ट्वीट देख कर आश्चर्य हुआ। जिस समय उन्होंने इतने बड़े घोटाले का खुलासा किया है, उनके जाने से जाँच का नुकसान न हो।
प्रयागराज के SSP श्री सत्यार्थ अनिरुद्ध का ट्वीट देख कर आश्चर्य हुआ। जिस समय उन्होंने इतने बड़े घोटाले का खुलासा किया है, उनके जाने से जाँच का नुकसान न हो। वजह जो भी है, ऐसे अफसरों को पब्लिक का पूरा समर्थन मिलना चाहिए जो ईमानदारी से, निर्भय होकर अपना कर्तव्य निभाते हैं।..1/2 https://t.co/FwNGV1r3Cu
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 16, 2020
वजह जो भी है, ऐसे अफसरों को पब्लिक का पूरा समर्थन मिलना चाहिए जो ईमानदारी से, निर्भय होकर अपना कर्तव्य निभाते हैं। आपको हमारी शुभकामनाएँ। यह विश्वास है कि जहां भी आपकी ड्यूटी होगी वहाँ आप सच्चाई और प्रशासन की पारदर्शिता के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने इसको लेकर सवाल खड़ा किया है।
इसके साथ ही सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने भी इसको लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि, जनता ने तो आपको प्यार दिया, पर सरकार ने आपको 69k सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले को उजागर करने की सजा दे दी। ईमानदार अफ़सरों का उत्तरप्रदेश में दम घुटने लगा है। सच बोलने वाले अफ़सर का ट्रांसफर और आम जन पर FIR।
जनता ने तो आपको प्यार दिया, पर सरकार ने आपको 69k सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले को उजागर करने की सजा दे दी। ईमानदार अफ़सरों का उत्तरप्रदेश में दम घुटने लगा है। सच बोलने वाले अफ़सर का ट्रांसफर और आम जन पर FIR। https://t.co/hqge32cvSm
— I.P. Singh (@IPSinghSp) June 16, 2020
कोरोना संक्रमित पाए गए सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के गनर भी कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। इसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध को एसआरएन के सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती कराया गया था और उनका सैंपल किया गया था। आज सुबह एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। अब उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।