HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सतयुग दर्शन विद्यालय ने दिवाली अवकाश का आरंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया

सतयुग दर्शन विद्यालय ने दिवाली अवकाश का आरंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया

सतयुग दर्शन विद्यालय ने अपनी एक सप्ताह की दीवाली की छुट्टियों का आरंभ एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आरंभ किया। इस कार्यक्रम को -"धन्यवाद अभिभावकगण"- का नाम दिया गया। इस कार्यक्रम का नाम रखा गया, इसके अनुरूप ही इसे सांस्कृतिक रूप भी दिया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सतयुग दर्शन विद्यालय ने अपनी एक सप्ताह की दीवाली की छुट्टियों का आरंभ एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आरंभ किया। इस कार्यक्रम को -“धन्यवाद अभिभावकगण”- का नाम दिया गया। इस कार्यक्रम का नाम रखा गया, इसके अनुरूप ही इसे सांस्कृतिक रूप भी दिया गया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों के साथ उनके दादा-दादी व नाना-नानी भी विशेष रूप से निमंत्रित थे। विशाल ऑडिटोरियम छात्रों,अभिभावकों व उनके वरिष्ठ अभिभावकों तथा अन्य अथितियों से भरपूर था।

पढ़ें :- अखिलेश ने योगी को घेरा,कहा- 'कल कर रहे थे जो ख़िलाफ़त आगे बढ़कर,आज वाहवाही लूट रहे ‘उर्दू’ के शेर पढ़कर'

कार्यक्रम में छात्रों ने अपने अभिभावकों व वरिष्ठ अभिभावकों के सम्मान में बहुत सारी मनोरंजक , शिक्षाप्रद व प्रेरणादायक सांस्कृतिक झलकियाँ प्रस्तुत की। इस प्रकार के संस्कारों की आज के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महती आवश्यकता भी है। विशिष्ट अतिथि कर्नल वी एन थापर आज वहाँ मौजूद थे।

कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी अनेक मनोरंजक गतिविधियों को स्थान दिया गया। जिसमें अभिभावकों को भी प्रतिभागिता के अवसर प्रदान किए गए। जिससे सभी अभिभावकों को सम्पूर्ण कार्यक्रम में घर जैसे वातावरण [अपनेपन] का व भरपूर रोमांच का अहसास हो रहा था।

कार्यक्रम में सतयुग दर्शन ट्रस्ट के मार्गदर्शक सजन जी ने अधिक व्यस्तता की वजह से शिरकत न कर पाने के कारण अपनी तरफ़ से सभी छात्रों व उनके अभिभावकों के लिए दीवाली की मङ्गलमय खुशियों से भरपूर सन्देश भेजा। कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन मोहित नारंग जी, प्रधानाचार्य नीरज मोहन पुरी व शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पढ़ें :- Video-सीएम योगी ने शेर सुनाकर विपक्ष पर कसा तंज, बोले- 'बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू,लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं...'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...