1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. अपने बालों को फ्रीज़ होने से इस तरह से बचाए,अपनाएं यह घरेलू उपाय

अपने बालों को फ्रीज़ होने से इस तरह से बचाए,अपनाएं यह घरेलू उपाय

गर्मियों के समय में बाल रफ और फ्रिजी हो जाते है। जिसको लेकर हम तरह- तरह के प्रोडक्ट का  इस्तेमाल करते हैं जो हमारे बालों के लिए काफी हानिकारक है|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Home Remedies For Soft Hair: गर्मियों के समय में बाल रफ और फ्रिजी हो जाते है। जिसको लेकर हम तरह- तरह के प्रोडक्ट का  इस्तेमाल करते हैं जो हमारे बालों के लिए काफी हानिकारक है|

पढ़ें :- How to Increase Eyebrow Growth: अगर आपकी भी हैं आईब्रो बेहद हल्की और कम ग्रोथ, तो इसे करें ट्राई

गर्मियों के मौसम में धूल-मिट्टी ,प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणें होती है, जो हमारे बालों के लिए काफी हानिकारक होता है|जिससे आपके बाल सिल्की और मुलायम होंगे और टूटने से भी बचेंगे।

1. जितना हो सके धूप से बचें

धूप में जाने से पहले स्कार्फ या दुपट्टे से बालों को कवर कर सकते हैं। धूप के कारण बालों को रफ और ड्राई करने में नाकाम होंगी।

2. गुनगुने तेल से करें मसाज

पढ़ें :- Paneer Butter Masala Recipe :घर में ढाबा की तरह बनाएं पनीर बटर मसाला

तेल में मौजूद विटामिन ई और एंटी ऑक्सिडेंट बालों को पोषण देते हैं और उन्हें आप फ्रिजी होने से बचा सकते हैं।

3. भाप लेना भी बहुत जरूरी

गर्म पानी में भीगे तौलिए को पेट लें और फिर आप इसे कुछ देर ऐसे ही रहने दें।

4. एलोवेरा और दही लगाए

बालों को सिल्की और मुलायम करने के लिए आप एलोवेरा भी बालों में लगा सकते हैं। इसके लिए आप लोवेरा और दही का हेयर मास्क अपने बालों में लगा सकते हैं।

पढ़ें :- Viral Video : अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मियों ने की महिलाओं के साथ बर्बरता, बाल नोंचे, लात मारी और....

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...