School closed: देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। इस बीच हरियाणा (Haryana) में भी कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए खट्टर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
School closed: देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती शुरू हो गयी है। इस बीच हरियाणा (Haryana) में भी कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए खट्टर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर (Kanwar Pal Gurjar) ने घोषणा की है कि कोरोना के कारण प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज को 26 जनवरी तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, पहले से ही स्कूलों में 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था।
बता दें कि, हरियाणा (Haryana) में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की आशंका को देखते हुए सख्ती शुरू की गई है। यहां पर हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले में इजाफा हो रहा है। मात्र नौ दिन में ही एक दिन की संक्रमण दर 9 गुना बढ़ गई है।
31 दिसंबर को यह दर 1.17 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 10.64 हो गई है। कुल संक्रमण दर 5.31 फीसदी पहुंच गई है। बता दें कि, हरियाणा (Haryana) में रविवार को 5166 और ओमिक्रॉन के 13 नए मामले सामने आए हैं। अब कुल 18298 एक्टिव केस हो गए हैं।