1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Schools closed : यूपी में जानें कब तक फिर बंद किए गए स्‍कूल-काॅलेज, जारी रहेंगी ऑनलाइन क्‍लासेज़

Schools closed : यूपी में जानें कब तक फिर बंद किए गए स्‍कूल-काॅलेज, जारी रहेंगी ऑनलाइन क्‍लासेज़

UP School College Update : यूपी में योगी सरकार एक बार फिर स्‍कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने 30 जनवरी तक के लिए शैक्षणिक संस्‍थान बंद किए थे, जिसकी अवधि अब बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है। राज्‍य में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP School College Update : यूपी में योगी सरकार एक बार फिर स्‍कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने 30 जनवरी तक के लिए शैक्षणिक संस्‍थान बंद किए थे, जिसकी अवधि अब बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दी गई है। राज्‍य में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, 25 अप्रैल को करेंगे नामांकन : रामगोपाल यादव

बता दें कि इस दौरान ऑनलाइन क्‍लासेज़ को पहले की तरह जारी रखने की इजाजत रहेगी। बता दें कि इससे पहले यूपी में तीन बार स्‍कूलबंदी की मियाद बढ़ाई जा चुकी है। राज्‍य में बढ़ते कोरोना के खतरे के चलते पहले 16 जनवरी तक स्‍कूल बंद किए गए थे। अगले हफ्ते इसे बढ़ाकर 23 जनवरी और दूसरी बार 31 जनवरी किया गया। अब तीसरी बार प्रदेश सरकार ने स्‍कूल 15 फरवरी तक बंद किए हैं।

बता दें कि यूनिवर्सिटी-कॉलेज के सेमेस्‍टर एग्‍जाम पहले ही स्‍थगित किए जा चुके हैं। 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होने वाले सेमेस्‍टर एग्‍जाम्स को अगली डेट तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। ऑफलाइन क्‍लासेज़ की अनुमति मिलने के बाद ही सेमेस्‍टर परीक्षाएं संभव हो पाएंगी।

महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य राज्‍यों में स्‍कूल खोले जाने लगे हैं। महाराष्‍ट्र के कई शहरों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है जबकि हरियाणा में भी 01 फरवरी से स्‍कूल खुलने हैं। ऐसे में यह माना जा रहा था कि यूपी में जल्‍द ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो सकती है। मगर उत्‍तर प्रदेश प्रशासन ने अभी संक्रमण के खतरे को ध्‍यान में रखते हुए स्‍कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय किया है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाषण के दौरान हुए बेहोश, जानें अब कैसी है तबीयत?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...