1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में इस दिन खुलेंगे स्कूल, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दिया आदेश

यूपी में इस दिन खुलेंगे स्कूल, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दिया आदेश

कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल कॉलेज काफी दिनों से बंद चल रहे थे। लेकिन अब 14 जनवरी से प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं सोमवार को खोल दिए जाएंगे।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

उत्तर प्रदेश। कोरोना महामारी के कारण सभी स्कूल कॉलेज काफी दिनों से बंद चल रहे थे। लेकिन अब 14 जनवरी से प्रदेश में नर्सरी एवं कक्षा एक से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थाएं सोमवार को खोल दिए जाएंगे। स्कूलों को कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा और साथ ही सभी कार्यालयों एवं संस्थानो में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

बता दें कि अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने देर रात आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि सभी स्कूल 14 जनवरी से पूरी तरह खोल दिए जाएंगे। स्कूलों को कोविड निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में सभी जिम 14 जनवरी से खुल सकेंगे। उन्हें कोविड नियमों का पालन करना होगा लेकिन स्वीमिंग पूल एवं वाटर पार्क पूर्व की भांति बंद रहेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...