यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) , गणतंत्र दिवस (Republic Day) को देखते हुए धारा 144 लागू (Section 144 implemented in Lucknow) कर दी गई है।
लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) , गणतंत्र दिवस (Republic Day) को देखते हुए धारा 144 लागू (Section 144 implemented in Lucknow) कर दी गई है।
जानिए धारा 144 क्यों लगाई जाती है?
देश में कहीं भी सुरक्षा की दृष्टि को लेकर संदेह होता है, उसके लिए धारा-144 लागू किया जाता है। कहीं, विधान सभा, लोक सभा या पंचायत चुनाव हों या फिर कैसे भी चुनाव हों, तब भी धारा-144 लागू की जाती है। साथ ही कहीं अगर बवाल, हिंसा या दंगा हो जाए तो धारा-144 लागू की जा सकती है। इससे लोगों को एक साथ रहने की आजादी नहीं रहती है। तो आइए आपको बताते हैं कि क्या है धारा 144 और इसे लागू कौन करत है। अगर लागू हो जाए तो लोगों को क्या करना चाहिए।
धारा 144 का मुख्य मकसद कई लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने से रोकना है शासन यह धारा तब लागू करती है जब लोगों की इकट्ठा होने से कोई खतरा हो सकता है।