कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में बीते गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के चलते इस बार प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू करने के साथ ही किसी भी तरह की रैली के आयोजन की अनुमति नहीं दी है। पुलिस ने फ्लैग मार्च रिहर्सल के साथ ही छतों पर लाइट मशीनगन लगा दिए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक पूरे जिले को दो जोन में बांट दिया गया है। जिसके बाद में 8 सेक्टर्स और 85 ड्यूटी पॉइंट्स में बांट दिया गया है। जहां पुलिसकर्मियों के साथ मजिस्ट्रेट जिले की सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। सुरक्षा व्यवस्था चाक—चौबंध रखने के लिए पीएसी और आरएएफ की दो कंपनियों के साथ ही 20 पुलिस इंस्पेक्टर, 83 सब इंस्पेक्टर, 97 हेड कॉन्सटेबल, 60 कॉन्सटेबल और 8 महिला कॉन्सटेबल को लगाया गया है।
जिले के एसपी अशोक कुमार ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ही पुलिसने कुछ जगहों पर छतों पर 13 लाइट मशीन गन्स लगा दी हैं। जिससे की असामाजिक तत्वों की हरकतों पर हमारी पूरी नजर रहेगी।’