मुरादाबाद। हाथरस केस के बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, इस बीच मुरादाबाद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा देना पुलिस की जिम्मेदारी है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पासिंग आउट परेड में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर जवाब दिया।
पहले सीएम को मुरादाबाद जाना था लेकिन अंतिम समय में कार्यक्रम बदल जाने के बाद उन्होंने वचुर्अल प्लेटफार्म से समारोह को संबोधित किया। इससे पहले पुलिस को आज तीस नए पुलिस उपाधीक्षक मिले। शनिवार सुबह डा. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के मैदान पर पासिंग आउट परेड के बाद ये नए डीएसपी उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन गए।
पुलिस उपाधीक्षकों एवं सहायक अभियोजन अधिकारियों के दीक्षान्त समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफल कैडेट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए देशहित में कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा कार्य करने का आह्वान किया।
डा. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में 42 प्रशिक्षु डिप्टी एसपी का एक वषीर्य प्रशिक्षण शुरू हुआ था। जिसमें 30 प्रशिक्षु डिप्टी एसपी की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। इनमें पांच महिला डिप्टी एसपी हैं। बारह प्रशिक्षु डिप्टी एसपी का प्रशिक्षण अभी पूरा नहीं हुआ है।