1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. देखें कितने करोड़ रुपये में निलाम हुआ ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का पहला ट्वीट

देखें कितने करोड़ रुपये में निलाम हुआ ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का पहला ट्वीट

ट्वीटर के मुख्य अधिकारी जैक डोर्सी का पहले ट्वीट का डिजिटल संस्करण 29 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 21 करोड़ में) में निलाम किया गया है। वैल्युएबल्स बाय सेंट नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई है। ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा है। इससे दो सप्ताह पहले उन्होंने अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी करने की घोषणा की थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

सैन फ्रांसिस्को। ट्वीटर के मुख्य अधिकारी जैक डोर्सी का पहले ट्वीट का डिजिटल संस्करण 29 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 21 करोड़ में) में निलाम किया गया है। वैल्युएबल्स बाय सेंट नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई है। ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा है। इससे दो सप्ताह पहले उन्होंने अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी करने की घोषणा की थी।

पढ़ें :- Sri Lanka PM Gunawardene:  श्रीलंका के पीएम गुणवर्धने ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात

मार्च 2006 में किए गए ट्वीट में डोर्सी ने लिखा था, ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर।’ आपको बता दें कि 6 मार्च को जैक डोर्सी ने एक वेबसाइट का लिंक ट्वीट किया था। उन्होंने बाद में 9 मार्च को ट्वीट करके बताया कि उनके ट्वीट के नीलाम होने से मिलने वाली राशि को वो अफ्रीका में कोविड-19 प्रभावित लोगों को दान करेंगे।

डोर्सी ने इस महीने ट्वीट कर बताया था कि नीलामी से हुई कमाई को बिटकॉइन में बदला जाएगा और गैर लाभकारी संस्था ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस को दिया जाएगा। यह परमार्थ संस्था कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अफ्रीकी परिवारों की वित्तीय सहायता के लिए काम कर रही है।

 

पढ़ें :- Mexico Forest Fire : मेक्सिको के जंगलों में फैली आग , नागरिक सुरक्षा और कोनाफोर कर्मी बचाव में लगे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...