बॉलीवुड फिल्मों के फेमस एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' ब्लॉकबस्टर हिट ('Pathan' Blockbuster Hit) हो गई है तथा इसी बीच उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो सुनकर शाहरुख गौरी खान (Gauri Khan) को भी गुस्सा आ जाए।
मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों के फेमस एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर हिट (‘Pathan’ Blockbuster Hit) हो गई है तथा इसी बीच उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कुछ ऐसा कह दिया है, जो सुनकर शाहरुख गौरी खान (Gauri Khan) को भी गुस्सा आ जाए।
आपको बता दें, अपनी ड्रेस एवं बेबाक बयानबाजी के लिए ख़बरों में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को शादी का प्रस्ताव दे दिया है। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है।
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ (‘Pathan’) की सफलता के बीच उर्फी जावेद ने कहा, “मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो शाहरुख।” दरअसल उर्फी जावेद से जब पेपराजी ने पूछा कि बायकॉट पठान (Boycott Pathan) के बारे में क्या बोलना चाहोगे आप? इस पर उर्फी जावेद ने कहा, ‘मुझे बायकॉट करो पर प्लीज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को देख लो आप लोग।’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Urfi Javed's new song release: उर्फी का नया गाना 'दूरियां' छू लेगा हर किसी का दिल
वही पैप्स ने जब पूछा कि शाहरुख खान के लिए अभी क्या बोलना चाहोगी आप? तो उर्फी ने कहा- यहां बोलकर भी क्या ही फायदा। वो देखेगा ही नहीं। जब पैप्स ने कहा कि देखेंगे ना। सब देखते हैं। तो उर्फी जावेद ने कहा, “आई लव यू शाहरुख। मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो।” बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब उर्फी ने किसी सुपरस्टार को शादी का प्रस्ताव दिया है।