1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कांग्रेस हाईकमान के रुख देख बदले विधायक, सचिन पायलट के सिर पर ताज सजना तय

कांग्रेस हाईकमान के रुख देख बदले विधायक, सचिन पायलट के सिर पर ताज सजना तय

राजस्थान में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. अशोक गहलोत और उनके समर्थकों के दाव से कांग्रेस आलाकमान बेहद ही नाराज है. ऐसे में उनका कांग्रेस अध्यक्ष बनने का रास्ता मुश्किल में पड़ता जा रहा है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
नई दिल्ली. राजस्थान में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. अशोक गहलोत और उनके समर्थकों के दाव से कांग्रेस आलाकमान बेहद ही नाराज है. ऐसे में उनका कांग्रेस अध्यक्ष बनने का रास्ता मुश्किल में पड़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि, गहलोत अब कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह नए दावेदारों के नाम सामने आए हैं.
उधर, कांग्रेस हाईकमान का मूड भांपते हुए विधायकों ने पलटी मारना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में कई विधायक सामने आ चुके हैं, जिन्होंने खुलकर मीडिया के सामने कहा है कि पार्टी आलाकमान का हर फैसला उन्हें मंजूर है और पायलट को सीएम बनाए जाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कल तक गहलोत कैंप में शामिल विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने आज सुबह कहा कि वह आलाकमान के साथ हैं और जो भी फैसला किया जाएगा वह उन्हें मंजूर है. उन्होंने कहा है कि वह राजनीति में रहें या ना रहें लेकिन आलाकमान के फैसले को सहर्ष स्वीकार करेंगे.
उन्होंने यह भी माना कि हस्ताक्षर करने वालों में वह भी शामिल थे. जोजावर ने कहा कि उन्हें सोनिया गांधी जी ने ही टिकट दिया था, इसलिए वह उनके खिलाफ इस जन्म में तो नहीं जा सकते हैं.

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2023: बसपा सांसद संगीता आजाद और सीमा कुशवाहा भाजपा में शामिल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...