नई दिल्ली: टीम इंडिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंदर सहवाग ने रामायक में अंगद का फोटो शेयर कर बताया है कि उन्हें बल्लेबाजी की प्रेरणा कहां से मिली है। आजकल कोरोना वायरस महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन है और लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में दूरदर्शन पर रामायण का प्रसारण हो रहा है। इस दौरान सहवाग ने कहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा रामायण से ही मिली है।
सहवाग सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं, उन्होंने रामायण के ताजा एपिसोड की तस्वीरें भी साझा की हैं। सहवाग ने अंगद का पैर वाली तस्वीर के साथ लिखा,’मैंने अपनी बल्लेबाजी की प्रेरणा यहां से ली पैर हिलाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।’ बल्लेबाजी के दौरान सहवाग के फुटवर्क को लेकर काफी बातें कहीं जाती थीं हालांकि इस सलामी बल्लेबाज ने इसकी कभी परवाह नहीं की और अपने ही स्टाइल से दुनियाभर के गेंदबाजों को जमकर पीटा। सहवाग ने 104 टेस्ट में 49.3 के औसत से 8586 रन बनाए। वहीं 251 एकदिवसीय मैचों में 35 की औसत से 8273 रन बनाए।