1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, 9 मार्च को लगवाया था पहला टीका

भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, 9 मार्च को लगवाया था पहला टीका

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से हो रहा है। दूसरी तरफ पूरे देश में टीका करण अभियान भी तेजी से चल रहा है। दूसरे चरण में 60 साल अधिक और 45 साल से ऊपर के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से हो रहा है। दूसरी तरफ पूरे देश में टीका करण अभियान भी तेजी से चल रहा है। दूसरे चरण में 60 साल अधिक और 45 साल से ऊपर के गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाया। आडवाणी ने दिल्ली एम्स पहुंच कर कोरोना का टीका लगवाया। इसके पहले उन्होंने 9 मार्च को कोविड का पहला टीका लगवाया था।

पढ़ें :- Rule Change From 1st April : 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये पांच नियम, जिसका आपकी जेब पर होगा सीधा असर

बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी से पहले कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी वैक्सीन लगवा चुके हैं। हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी कोरोना का टीका लगवाया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...