कानपुर। कानपुर में मसाज सेंटर की आड में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। पुलिस को इसकी भनक लगी तो छापेमारी कर चार महिला और दो पुरूष को दबोच लिया। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस को 4 मोबाइल, आधार कार्ड और एक स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, इस गैंग को संचालित करने वाली महिला भागने में कामयाब हुई। मुखबिर से कलेक्टर गंज सीओ निखिल पाठक को ऑनलाइन सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी मिली थी। जांच में पुलिस को पता लगा कि किदवई नगर में स्थित जीनिया मसाज सेंटर में स्पा के नाम पर मसाज की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। जिस पर पुलिस की टीम ने योजना बनाकर काम किया।
पुलिस के एक सिपाही को ग्राहक बनाकर जीनिया स्पा सेंटर के ऑनलाइन मोबाइल नंबर से संपर्क कराया गया। जिस पर स्पा सेंटर के द्वारा बताया गया मसाज पार्लर के अलावा सेक्स की सुविधा भी मिल जाएगी। वहां पर तय समय पर लड़की उपलब्ध करा दी जाएगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें लड़की के साथ होटल में बुलाया। जहां पुलिस ने एक युवक और युवती को धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में भी छापेमारी की।