1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Sexual Harassment Case: यौन उत्पीड़न मामले में Ganesh Acharya को मिली जमानत, जाने क्या था पूरा मामला

Sexual Harassment Case: यौन उत्पीड़न मामले में Ganesh Acharya को मिली जमानत, जाने क्या था पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर्स को डांसिंग का क्लास देने वाले कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को यौन उत्पीड़न मामले (Sexual Harassment Cases) में जमानत मिल गई है। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है। आपको बता दें कि ये मामला फरवरी 2020 का था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bolywood News: बॉलीवुड एक्टर्स को डांसिंग का क्लास देने वाले कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) को यौन उत्पीड़न मामले (Sexual Harassment Cases) में जमानत मिल गई है। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें जमानत दे दी है। आपको बता दें कि ये मामला फरवरी 2020 का था।

पढ़ें :- Shilpa Shetty-Raj Kundra : मनी लॉन्ड्रिंग केस में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा को बड़ा झटका, 97 करोड़ की संपत्ति जब्त

एक महिला डांसर ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya) के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में एफआईआर दर्ज (Register FIR) कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने कोरियोग्राफर (Police Choreographer) के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya)  गत गुरुवार को अदालत के समक्ष पेश हुए, जिसके बाद उन्हें इस मामले में जमानत देते हुए कोर्ट ने राहत दी है। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Choreographer Ganesh Acharya) पर महिला डांसर ने फरवरी 2020 में यौन उत्पीड़न मामले का केस दर्ज (Sexual harassment case registered) कराया था।

अश्लील वीडियो देखने के लिए किया मजबूर 

महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2009-10 में जब वह गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) के ऑफिस में उनसे मिलने गई तो उन्हें अश्लील वीडियो देखने के लिए मजबूर किया गया था और इसके विरोध पर उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया गया।

इसके साथ ही महिला ने बताया था कि इसी वजह से 6 महीने के बाद ही भारतीय फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन (Television Choreographers Association) के द्वारा उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। महिला ने ये आरोप भी लगाया था कि गणेश आचार्य ने इसी तरह अन्य महिलाओं का भी यौन शोषण किया है।

महिला ने मारपीट का लगाया था आरोप


महिला डांसर ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्ट (Ganesh Acharya) पर ये आरोप भी लगाया था कि 26 जनवरी 2020 को अंधेरी में इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन के एक समारोह के दौरान उन्होंने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला डांसर के साथ मारपीट की थी। इस साल अप्रैल में, मुंबई पुलिस ने गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पर अन्य आरोपों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

हालांकि इस मामले में गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) को कभी गिरफ्तार नहीं किया गया। गत गुरुवार (23 जून) को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया था।

डांसिंग के साथ एक्टिंग भी की


51 वर्षीय कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने 90 के दशक की शुरुआत में कोरियोग्राफर कमलजी के असिस्टेंट के रूप में डांसिंग का काम शुरू किया था। उन्होंने साल 1992 में अपनी पहली फिल्म अनाम में काम किया, लेकिन साल 2001 में फिल्म लज्जा के गाने बड़ी मुश्किल को कोरियोग्राफ करने के बाद उन्हें फेम मिला। कोरियोग्राफी के साथ उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...