नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘वेलेंटाइन डे’ मनाने का न्योता दिया है। प्रदर्शनकारियों का की मांग है कि मोदी जी उनके साथ ‘वेलेंटाइन डे’ मनाये।
आपको बता दें कि दिल्ली के शाहीनबाग में बीते 15 दिसंबर से CAA और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को वापस लिए जाने की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर मोदी जी आते हैं तो वो पीएम मोदी के लिए ‘प्यार वाला एक गीत’ और एक ‘सरप्राइज गिफ्ट’ भी पेश करेंगे। प्रदर्शन स्थल पर इस न्योते के पोस्टर लगाए गए हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे प्रसारित किया गया है।
न्योता वाले पोस्टर में लिखा गया है, ‘प्रधानमंत्री मोदी, कृपया शाहीन बाग आएं, अपना गिफ्ट ग्रहण करें और हमसे बात करें।’ शाहीन बाग में एक प्रदर्शनकारी तासीर अहमद ने कहा, ‘चाहें, प्रधानमंत्री मोदी या गृहमंत्री अमित शाह आएं या कोई और, वे आ सकते हैं और हमसे बात करें। अगर वह हमें समझा देंगे कि जो भी हो रहा है वो संविधान के खिलाफ नहीं है तो हम अपना यह प्रदर्शन खत्म कर लेंगे।’