मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर मंगलवार यानि 25 फरवरी को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक तरफ जहां फैन्स शाहिद को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं, उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपने अंदाज में शाहिद को बर्थडे विश किया है। मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाते हुए अपनी और शाहिद की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने लिखा- Happy Birthday to the Love of my Life.
हालांकि शाहिद कपूर इन दिनों चंडीगढ़ में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। अब तक उनके बर्थडे प्लान को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है। कयास लगाया जा रहा है कि शाहिद अपना बर्थडे शूटिंग सेट पर ही सेलिब्रेट करेंगे और वह अभी काम से ब्रेक नहीं लेना चाहते हैं। संभव है कि वह शूटिंग निपटा कर किसी वैकेशन पर जाएं या इसी बीच परिवार के साथ कोई पार्टी प्लान करें।
शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म जर्सी से भी फैन्स को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म में शाहिद कपूर अर्जुन का किरदार निभाते नजर आएंगे इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं।
बता दें कि शाहिद की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी और ये एक तेलुगू फिल्म का आधिकारिक रीमेक थी। फिल्म जर्सी भी एक तेलुगू फिल्म का रीमेक है।