HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग का 4 जून को जलाभिषेक का किया ऐलान, प्रशासन में मचा हड़कंप

शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग का 4 जून को जलाभिषेक का किया ऐलान, प्रशासन में मचा हड़कंप

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) को लेकर जारी विवाद के बीच अब काशी के संत शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swaroopanand Saraswati ) ने एक ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। जगतगुरु शंकराचार्य ने अपने शिष्यों को ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग का पूजन करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कथित शिवलिंग का 4 जून को जलाभिषेक (Jalabhishek) किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार शंकराचार्य प्रतिनिधि अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya representative Avimukteshwaranand)  की अगुवाई में संत जलाभिषेक (Jalabhishek)  करेंगे। संत समाज के इस ऐलान के होते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) को लेकर जारी विवाद के बीच अब काशी के संत शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती (Shankaracharya Swaroopanand Saraswati ) ने एक ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। जगतगुरु शंकराचार्य ने अपने शिष्यों को ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग का पूजन करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कथित शिवलिंग का 4 जून को जलाभिषेक (Jalabhishek) किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार शंकराचार्य प्रतिनिधि अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya representative Avimukteshwaranand)  की अगुवाई में संत जलाभिषेक (Jalabhishek)  करेंगे। संत समाज के इस ऐलान के होते ही जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

पढ़ें :- दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने किया बोनस का ऐलान, 30 दिनों का नॉन-प्रोडक्टविटी लिंक्ड बोनस मिलेगा

प्रशासन और पुलिस सतर्क

संत शकंराचार्य के इस ऐलान के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। इसके बाद शहर में कानून व्यवस्‍था बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही परिसर की सुरक्षा भी चाक चौबंद कर दी गई है। वहीं इससे पहले मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 4 जुलाई की तय कर दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...