नई दिल्ली। शारदीय नवरात्रि में भक्त मां भगवती की पूजा अर्चना में लगे हैं। सभी भक्त अपने अपने तरीके से मां को मनाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में लौंग को एक अद्भुत प्रभाव वाला चमत्कारी मसाला माना जाता है। अपने रंग और गुणों के कारण इसे शनि और बुध का मसाला कहा जाता है। लौंग का देवी की पूजा में खूब प्रयोग होता है।
नवरात्रि में देवी की पूजा में लौंग से खूब लाभ लिया जा सकता है। अपनी उम्र के बराबर लौंग ले लें। इसे काले धागे में बांधकर माला बना लें। इसे नवरात्रि में किसी भी दिन देवी को अर्पित करें। इसके बाद अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें।इसे तब तक देवी के गले में रहने दें, जब तक कामना पूर्ण न हो।
मनोकामना पूर्ण हो जाने के बाद माला को जल प्रवाह कर दें। वहीं, नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि को 108 लौंग ले लें। इसके बाद हवन कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित कर लें फिर नवार्ण मंत्र पढ़ते जाएं और एक एक लौंग डालते जायें। पूरे लौंग के समाप्त हो जाने के बाद शत्रुओं और विरोधियों के शांत हो जाने की प्रार्थना करें।